Sunday, September 12, 2010

परीक्षा फल



साल भर की मेहनत का
इस दिन निकलता परिणाम
कुछ बच्चे ख़ुशी ख़ुशी जाते हैं,
कुछ लेते हैं राम का नाम .

कुछ बच्चों के मन की आशा
की वो position ले के रहेंगे
लेकिन कुछ बच्चों  के मन में
"कि हम पास तो हो जायेंगे"

चुन्नू, मुन्नू, टुन्नू सब पास
 चिम्पू की आई position first class
फेल हो गए लल्लू  कल्लू ;
रात को सोते दिन भर मस्ती
"बिन कांटे के मछली  कैसे फंसती"?
यह सोच सोच झल्लाए
अब फेल हो गए हाय !

बच्चों अब तुम पढना अपने मन से
माता पिता की सेवा करना अपने तन से
तब यह जीवन का लक्ष्य रहेगा
दिन भर की हुडदंग छोड़
तुम्हे  नया जन्म मिलेगा






RS 
 (image ccboe.net) 

No comments:

Post a Comment