Saturday, September 18, 2010

देखो काला बादल आया !


देखो काला बादल आया
भर अपनी पिचकारी लाया
अपने बड़े से थैले में जाने
क्या क्या वो भर लाया ?

देखो काला बादल आया !

साथ चमकती दीदी 
बिजली रानी को भी ले आया
ऐसे चमके दीदी कि
मेरा मन कुछ घबराया !

देखो काला बादल आया !
 
गर्मी भागी, ठंडक जगी,
अब शुरू हो गई बूंदा- बांदी
वर्षा ने मुझको नहलाया
देखो काला बादल आया !

साफ़ सुथरी अब हवा लगे 
पत्ते भी धुले धुले दिखें 
साफ़ हवा में सांस लेकर अब
मेरा मन भी हर्षाया

देखो काला बादल आया !
देखो काला बादल आया !


~ Kids - n - youth team



1 comment: